Rajasthan jan aadhaar yojna 2020 जनाधार योजना 2020 , एक कार्ड, एक नम्बर, एक पहचान🆔, 

Rajasthan Jan aadhaar cards yojna 2020, jan aadhaar cards ke kya documents chahiye.., government of Rajasthan will be soon started at jan aadhaar card💳 yojna, mere adhikaar mere hath,bhamashah card ki jagah jan aadhaar cards banega, 


हां तो दोस्तों आपको पता ही होगा कि 2014 से राजस्थान में भामाशाह कारण चल रहा था लेकिन 11 दिसंबर 2019 की कैबिनेट की बैठक में राजस्थान सरकार यानी कि अशोक गहलोत के प्रावधान में 1 अप्रैल को भामाशाह कार्ड को बंद करके इसे नई सुविधाजनक कार्य जारी करने की घोषणा की है वह है जन आधार कार्ड  योजना
जिसका सारा विवरण में आज आपको बताने जा रहा हूं इसको किस प्रकार बनाया जाएगा कहां से डाउनलोड किया जाएगा वह सारी जानकारी आपको मैं इस पोस्ट के माध्यम से आप तक पहुंचा रहा हूं

 जिसमें राज्य सरकार ने घोषणा की है कि मेरे अधिकार मेरे हाथ होने चाहिए उसके लिए हमें एक जनाधार कारण नामांक भामाशाह की तरह ही बनाया जाएगा, जिसकी आधिकारिक वेबसाइट मैं आपको इस पोस्ट में बताऊंगा, 

इस योजना का मुख्य उद्देश्य इस की टैगलाइन से ही जाने जा सकता है जैसा कि एक नंबर 1 कार्ड एक ही पहचान

राजस्थान के हर निवासी जिनके पहले भामाशाह कार्ड बना हुआ वह सभी इस कार्ड के पात्र होंगे और जिनके नहीं बने हुए हैं वह सिर्फ जन आधार कार्ड बना सकते हैं, 

इसमें परिवार का मुखिया महिला को माना जाएगा जो कि 18 वर्ष की उम्र से अधिक होनी चाहिए, अरे देखकर में 18 से ऊपर महिला ना हो तो 21 वर्ष के पुरुष को ही मुख्य माना जाएगा

Rajasthan Jan aadhaar card आनलाइन आवेदन, पंजीयन प्रक्रिया, Application form

जनाधार कार्ड का आवेदन ईमित्र पोर्टल पर निशुल्क को किया जाएगा जैसा कि हमने पहले ही बताया कि 1 अप्रैल 2020 से इस सुविधा को शुरू किया जाएगा, इससे कुछ समय पहले ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू की जा सकती हैं, जैसे ही प्रक्रिया शुरू होगी हम स्टेप बाय स्टेप आपको जानकारी बता देंगे इसी पोस्ट न्यूज़ चैनल पर आपको सारी जानकारी बताएंगे