पीटीईटी 𝟮𝟬𝟮𝟬 की परीक्षा डूंगर महाविद्यालय बीकानेर द्वारा सफलतापूर्वक कराई गई

जिसमें दो पारियां रखी गई थी फर्स्ट पारी में 𝟰 वर्षीय 𝗕.𝗘𝗱 करने वाले छात्रों की परीक्षा हुई थी जिसमें कुल मिलाकर 𝟭𝟵𝟬𝟬𝟬𝟬 छात्रों ने आवेदन किया था

जिसमें से बुधवार को एक लाख 𝟱𝟳 हजार अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी और सेकंड पारी में 𝟮 वर्षीय 𝗕.𝗘𝗱 करने वाले अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी जिसमें 𝟯𝟲𝟳𝟲𝟲𝟮 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था जिसमें कुल मिलाकर 𝟯𝟮𝟲𝟲𝟴𝟯 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी |

 



कुल प्रतिशत 𝟴𝟴.𝟴𝟱 रहा |


आगामी 𝟭𝟱 दिनों के भीतर आ सकता है रिजल्ट


समन्वयक डा॰जी॰पी॰ सिंह ने बताया कि आगामी 𝟭𝟱 दिनों के भीतर रिजल्ट घोषित करने का प्रयास किया जाएगा | 

उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुल 𝟭𝟰𝟬𝟬 𝗕.𝗘𝗱 कॉलेज में

प्रवेश दिया जाएगा जिसमें 𝟭𝟰𝟮𝟬𝟬𝟬 सीटें मनोनीत की गई है