Rajasthan taarbandi yojna online, राजस्थान तारबंदी योजना में ऑनलाइन आवेदन करने की पूर्ण जानकारी, आवेदन कैसे करें 2022
Taarbandi yojna latest
राजस्थान राज्य सरकार ने 8 करोड़ रुपए का बजट पारित किया है, इस बजट में राजस्थान तारबंदी योजना का कुल खर्च का 50% या 40000 रुपए की राशि सरकार द्वारा सहायता प्रदान की जाती है, यह योजना राजस्थान के सभी जिलों में लक्षित समूह के लिए लागू की गई है,
राजस्थान में सरकार ने किसानों के लिए आवारा पशुओं से बचने के लिए राजस्थान तारबंदी योजना जैसी स्कीम चालू की है,इस योजना के माध्यम से किसानों को खेतों के चारों ओर बाड़ लगाने में लगी लागत पर 50% अनुदान सरकार देती है,
किसान एक सफल फसल चाहता है,
किसान चाहता है कि फसलों से उसमें कोई बिगाड़ नहीं हो,
आवारा पशु इसमें नहीं घुसे इस कारण खेत के चारों और बाड का प्रबंध करता है,
बाड़ लगाने के लिए सरकार 50 परसेंट अनुदान देती है,
राजस्थान तारबंदी योजना की पात्रता
1. जो किसान राजस्थान का स्थाई निवासी हो
2. जो अपनी जमीन का मालिक 10 साल से हो
3. राजस्थान सरकार 400 मीटर तक बाड़ लगाने की सब्सिडी प्रदान करती है,
राजस्थान तारबंदी योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज
1. आधार कार्ड
2. खेत की जमाबंदी
3. राशन कार्ड
4. पासपोर्ट साइज 4 फोटो
5. मोबाइल नंबर
आवेदन कैसे करें
सबसे पहले किसानों को इंटरनेट की सहायता से राजस्थान के कृषि विभाग कीआधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन करना होगा,
आवेदन में मांगी गई सारी जानकारियां भरनी होगी, इस आवेदन की एक प्रिंट आउट लेनी होगी,
फिर इस प्लांट को अपने तहसील स्तर पर जमा कराना होगा जो कि कृषि विभाग से जुड़ा हुआ होना चाहिए,
फिर करीबन 10 दिनों के अंदर आपके खेत की तारबंदी के लिए जांच होगी,फिर आपके खेत के चारों और तारबंदी हो जाएगी
0 टिप्पणियाँ