New ration card Rajasthan राज्य सरकार ने उठाया बड़ा कदम, खाद्य सुरक्षा नियम के प्रावधानों के अनुसार अब नएं राशन कार्ड बनाने की दिशा में कार्य किया शुरू :-
नई योजनाओं से होनेवाले लाभ
जयपुर :- New ration card Rajasthan,
राजस्थान सरकार ने खाद्य सुरक्षा योजना (NFSA) के नियमों के प्रावधानों के अनुसार नये राशन कार्ड बनाने का कार्य शुरू कर दिया गया है (NEW RATION CARD 2020)
इन प्रावधानों के तहत परिवार में वरिष्ठतम महिला मुखिया के नाम राशन कार्ड जारी करने बायोमेट्रिक फ्रेंडली बनाने सहित कहीं सूचनाओं का समावेश किया जाएगा। शासन सचिव मुग्धा सिंह ने इन कार्य योजनाओं को लेकर सचिवालय में हुई बैठक में जानकारी दी।
सिन्हा ने वर्ष 2012-13 से पूर्व जारी मैन्युअल राशन कार्ड व 2012-13 के बाद जारी किए गए डिजीटाईज्ड राशन कार्डों की समीक्षा की।
राशन कार्ड में जुड़ेगी ये जानकारियां
नवीन राशन कार्ड अपडेट :- नये राशन कार्ड में बैंक खाता गैस कनेक्शन की status ,
श्रेणी, जन्मतिथि, अटैच उचित मूल्य की दुकान, सामाजिक श्रेणी, दूरभाष, मोबाइल नंबर, खाद्य सुरक्षा के चयन क्रमांक, आदि अंकित किए जा सकते हैं। कभी कोई गड़बड़ी हो तो आसानी से संशोधन कराया जा सकता है ।
फॉर्म तैयार करने को लेकर 1 उपसमिति
Ration card का फार्म और अन्य सूचनाएं क्या करने के लिए जिला रसद अधिकारी उमेद सिंह की उपस्थिति में एक कार्य समिति का गठन किया गया।
सम्पूर्ण जानकारी के लिए हमारे YouTube channel पर जाए, जिसका लिंक हमने ऊपर दे रखा है
धन्यवाद🙏💕😘💕🙏💕
सम्पूर्ण जानकारी के लिए हमारे YouTube channel पर जाए, जिसका लिंक हमने ऊपर दे रखा है
धन्यवाद🙏💕😘💕🙏💕
1 टिप्पणियाँ
Nice post
जवाब देंहटाएं