राजस्थान में शिक्षक भर्ती के लिए रीट पात्रता परीक्षा के बाद एक ओर चयन परीक्षा हो सकती हैं
गहलोत सरकार इस पर विचार कर रही है, मुख्यमंत्री आवास पर शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में इस पर विचार किया गया,
बैठक में इस पर विचार हुआ कि शिक्षक भर्ती प्रक्रिया को बेहतर बनाने के लिए पात्रता परीक्षा के बाद चयन के लिए अलग से परीक्षा हो,
हालांकि वर्तमान में जारी 31000 पदो के लिए ये नियम शायद ही जारी होगा,
क्योंकि इसका नोटिफिकेशन पहले जारी हो चुका था,
फिलहाल 31000 भर्ती पदो के लिए कोई अलग से चयन परीक्षा लागू नहीं होगी,
अब इनके एकेडमीक मार्क्स के आधार पर मेरिट तय होगी
बीकानेर माध्यमिक शिक्षा निदेशालय रीट पास करने वाले पात्र परीक्षार्थियों एकेडमिक इंडेक्स से 10 फीसदी मार्क्स जुड़ेगे , इसके बाद फाइनल मेरिट लिस्ट बनेगी,
फाइनल मेरिट में 90:10 का फार्मूला लगाया जाएगा, यानी 90 प्रतिशत मार्क्स रीट से ओर 10 प्रतिशत एकेडमिक इंडेक्स डिग्री के लिए जाएंगे,जिनका मेरिट लिस्ट में नाम आएगा वो शिक्षक भर्ती परीक्षा में शामिल होगा,
इसके बाद सरकार नियुक्तियां देंगी
0 टिप्पणियाँ