प्रधानमंत्री आवास योजना 2022 के आवेदन की प्रक्रिया जाने pm aavas yojna 2022 form submitted in 2022 new , 

अगर 2021 में आपके प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कोई आवास नहीं आया तो कोई बात नहीं ,लेकिन हमारे प्रधानमंत्री जी का कुछ देखा हुआ सपना वे जरूर पूरा करेंगे, क्योंकि 2022 में हर किसी के घर में झोपडी की जगह पक्का मकान देखना चाहते हैं तो बिना फिक्र रहिए, आप भी मकान पाना चाहते है तो हमारे इस स्टेप को फॉलो करके आवेदन की प्रक्रिया जल्द ही पूरी कर ले


जाने आवेदन की प्रक्रिया 👇

◾ इच्छुक ओर योग्य आवेदक इस योजना का आवेदन कर सकता है जिसके लिए उसको PM AAVAS YOJNA की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा 

जिसका लिंक ये है 👇

https://pmaymis.gov.in/

◾ ऑफिशियल वेबसाइट पर जाते ही एक होमपेज खुलेगा
◾ जिसके बाद होम पेज में आपको मेनू बटन दिखेगा उसमें आपको क्लिक करके "CITIZEN ASSESSMENT" का विकल्प दिखाई देगा
◾ जैसे ही आप इस विकल्प पर क्लिक करेंगे तो दो और विकल्प आपके सामने दिखाई देंगे
दो विकल्प 1 SLUM DWELLERS
2 benefits under three components
होंगे
◾ अब आवेदकों को अपनी पात्रता के अनुसार इन विकल्पों को भरना है, और इसमें दिए गए ऑनलाइन फॉर्म को भरना है
◾ इसके बाद आपके सामने एक नई विंडो खुलेगी उसमें मांगी गई डिटेल को भरना है
◾ इसके बाद आपके 12 अंकों वाले आधार डिजिटल का प्रमाण भरना है और इसके अनुसार जानकारी भरना है,


◾ सारी जानकारियां भरने के बाद आप सबमिट बटन पर क्लिक करें
◾ इस प्रकार आप प्रधानमंत्री आवास योजना का फॉर्म भर सकते हैं